एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी को लेकर दी जानकारी, कहा- साइंस को किया जाएगा फॉलो
27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को एलन मस्क ने खरीद लिया था. 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को टेकओवर किए हुए एलन को 2 महीनें हो चुके हैं. इस दौरान एलन ने अब ट्विटर के बारे में कई बड़े चेंज और घोषणाएँ की है.
हाल ही में एलन ने ट्विटर के बारे में एक और बड़ी घोषणा की है. एलन मस्क को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का टेकओवर किए 2 महीने हो चुके हैं. इन दो महीनों में एलन ने ट्विटर में कई बड़े चेंज और इनके बारे में घोषणाएँ की हैं.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स के संस्थापक एलन का ज़्यादातर समय अब ट्विटर और इस पर काम में बीतता है. ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन की प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है. एलन समय-समय पर ट्विटर में चेंज और इसकी पॉलिसियों के बारे में ट्विटर पर शेयर करते रहते है.
New Twitter policy is to follow the science, which necessarily includes reasoned questioning of the science
— Elon Musk (@elonmusk) December 28, 2022
Comments are closed.