एसके अस्पताल में गर्मी से हाहाकार, मरीज खुद ला रहे कूलर-पंखे…

वार्डों में एसी से निकल रही गर्म हवा, कूलिंग सिस्टम जर्जर, प्रबंधन बेपरवाह

सीकर के एसके अस्पताल में गर्मी के कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। अस्पताल का एयर कूलिंग सिस्टम पूरी तरह से ठप हो चुका है और मरीजों को भीषण गर्मी में राहत मिलना मुश्किल हो गया है। मरीजों के परिजन अब घरों से कूलर और पंखे लाकर वार्डों में लगा रहे हैं, ताकि अपने परिजनों को कुछ राहत मिल सके।

मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स और सर्जरी सहित कई वार्डों में न तो एसी काम कर रहे हैं और न ही कूलर। डक्ट से हवा के बजाय धूल निकल रही है, जिससे मरीजों और स्टाफ को एलर्जी हो रही है। अस्पताल में करीब 10 साल पहले लगाया गया एयर कूलिंग सिस्टम अब जगह-जगह से टूट चुका है, और समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई।

ओपीडी में भी स्थिति अलग नहीं है। कूलिंग सिस्टम की खराब हालत के चलते उसे चालू ही नहीं किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि गर्मियों में मरीजों की सुविधा के लिए पंखे, ठंडा पानी और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं — मगर हकीकत इससे उलट नजर आ रही है। अस्पताल प्रशासन ने मरम्मत के निर्देश देने की बात कही है, लेकिन ज़मीन पर फिलहाल कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा।

Comments are closed.