एससी आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक की डॉ. आंबेडकर जयंती समारोह में भागीदारी…
समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान, आंबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात की
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने अपने सीकर दौरे के दौरान पिपराली रोड स्थित डॉ. सुनील कुमार सारसर के निजी आवास पर आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
नायक ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी से आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद प्रेमचंद नायक, शिक्षक सुभाषचंद्र सारसर, पार्षद मुकेश नायक, डॉ. सुरभि सारसर, दूदाराम सारसर, मक्खनलाल नायक, सीताराम नायक और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
Comments are closed.