ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना के काउंटर का भंडाफोड़: किराए के मकान पर छापा, 5 गिरफ्तार…
"साइबर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल-लेपटॉप सहित अन्य उपकरण जब्त"
सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना के काउंटर का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तेज कमाई के लालच में इस गिरोह से जुड़ गए। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई साइबर थाना प्रभारी आरपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपियों की गतिविधियों को ट्रैक किया और उनकी लोकेशन का पता लगाया। इसके आधार पर राधाकिशनपुरा क्षेत्र में खंडेला फार्म हाउस के पास स्थित एक किराए के मकान पर छापा मारा गया।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
पुलिस ने मनमोहित जाट (27), लोकेश जाट (26), श्रवण कुमार जाट (31), कृष्ण कुमार शर्मा (27) और जयराम शिवराण (28) को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 2 चार्जर और एक पावरबैंक बरामद किया गया है।
कैसे चला रहे थे अवैध गेमिंग काउंटर?
सब-इंस्पेक्टर रिया चौधरी के अनुसार, आरोपी रेडडी अन्ना गेमिंग एप के जरिए अवैध तरीके से ऑनलाइन गेमिंग संचालित कर रहे थे। वे खुद और अन्य लोगों के किराए के खातों के जरिए संदिग्ध वित्तीय लेन-देन कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह में शामिल अन्य लोगों और आईडी उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
लाखों रुपये का लेन-देन, जल्द पैसा कमाने का लालच
जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन कर चुके हैं। इनमें से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे लेकिन जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस अवैध गतिविधि में शामिल हो गए।
साइबर थाना पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में सब-इंस्पेक्टर रिया चौधरी, कॉन्स्टेबल भागीरथ, दिलावर और लक्ष्मण राम की अहम भूमिका रही।
Comments are closed.