ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला: क्रिकेटरों को मिलने वाले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार का बदला नाम

ऑस्ट्रेलिया ने यह पुरस्कार वॉर्न के सम्मान में रखा है. पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार का नाम बदलकर दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम कर दिया है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बडी घोषणा करते हुए वॉर्न के सम्मान में पुरस्कार का नाम रखा है. ऑस्ट्रेलिया में पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार का नाम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों के पुरुष वर्ग में शेन वॉर्न वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हर साल दिया जाएगा. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ टॉड ग्रीनबर ने यह घोषणा की. शेन वॉर्न का इस साल के शुरू में थाईलैंड में निधन हो गया था. 

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार हॉकले ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक शेन वॉर्न के टेस्ट क्रिकेट में असाधारण योगदान को याद करने के लिए यह उचित होगा कि इस पुरस्कार का नामकरण उनके नाम पर किया जाए.’ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों की घोषणा 30 जनवरी को की जाएगी. 

शेन वॉर्न को स्पिन का जादूगर कहा जाता है. उनकी गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं था. वॉर्न ने 2005 में 40 विकेट हासिल करने के लिए 2006 में स्वयं यह पुरस्कार हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के महानतम स्पिनर्स में होती है. वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हासिल किए. वहीं, 194 वनडे मैचों में 293 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. 

Comments are closed.