कल्याण धाम में महाअभिषेक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ पाटोत्सव संपन्न…

चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में दीपोत्सव और भजन संध्या से मंदिर परिसर रोशन हुआ।

श्री कल्याण धाम मंदिर में सोमवार को महाअभिषेक और पूर्णाहुति के साथ पाटोत्सव का समापन हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 10 मई से हो रहा था। महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के अनुसार, सुबह पूजा के बाद पंडितों ने पंचामृत से महाअभिषेक किया, इसके बाद यज्ञ में आहुतियां दी गईं और हवन की पूर्णाहुति कराई गई। महाआरती के साथ कल्याण धणी की दो लाख चौंतीस हजारवीं आरती भी सम्पन्न हुई।

समारोह के दौरान महाप्रसादी वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बधाई महोत्सव आयोजित किए गए। इस दिनभर भजन संध्या का आयोजन हुआ और दीपों से मंदिर को सजाया गया। अतिथि कलाकारों ने सजीव झांकियां पेश की, जिसमें राधा-कृष्ण रासलीला और अन्य धार्मिक कथाएं प्रदर्शित की गईं। आयोजन में संत, महात्मा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। कल नारद जन्मोत्सव के मौके पर पूजा और कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Comments are closed.