काजला की पुण्यतिथि पर 94 वीं बार रक्तदान किया
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव कोलीडा निवासी बी एल मील शनिवार को जरूरतमंद रोगी हेतु डॉ गोवर्धन सिंह काजला की पुण्यतिथि पर 94 वीं बार रक्तदान किया
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव कोलीडा निवासी बी एल मील शनिवार को जरूरतमंद रोगी हेतु डॉ गोवर्धन सिंह काजला की पुण्यतिथि पर 94 वीं बार रक्तदान किया | श्री कल्याण मेडिकल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर सत्येंद्र कुड़ी ने बताया कि राजकीय जनाना हॉस्पिटल सीकर में भर्ती इस्लामिया कॉलेज सीकर निवासी भर्ती रोगी रुकैया डिलिवरी को होने वाली है, अचानक प्लेटलेट काफी कम आने पर स्थिति गंभीर हो गई थी l जान बचाने हेतु डॉक्टर ने तुरंत ब्लड कंपोनेंट के रूप में प्लेटलेट चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी प्लेटलेट की व्यवस्था नहीं हो पाने पर नियमित रक्तदाता एवं सीनियर तकनीकी सलाहकार सत्येंद्र सिंह कुड़ी व तोफीक बहलीम द्वारा सूचना देने पर बी एल मील ने तुरंत मित्तल ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की है । श्री मील ने कोरोनाकाल में भी कोरोना से गंभीर रोगियों की जान बचाने हेतु कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई युवाओं को मोटिवेट कर 336 यूनिट से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाया था । 27 वर्षो से शेखावाटी क्षेत्र में युवाओं की रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाकर अब तक इनके नेतृत्व में 200 से ज्यादा रक्तदान शिविरों में 25000 से ज्यादा यूनिट डोनेट करवा चुके हैं तथा 15,000 से ज्यादा ब्लड यूनिट जरूरत के समय जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवा चुके हैं । मील राजस्थान में सर्वाधिक ब्लड डोनेशन करने वाली सूची में शामिल है तथा 5 बार राज्य स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं । इस पुनीत कार्य हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर कैलाश चंद्र जाट, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष अध्यक्ष एवं नियमित रक्तदाता मुकेश सैनी, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील, नियमित रक्तदाता कमल भड़िया, महेंद्र काजला, सनी शिवसिंहपुरा, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, राम लखन सैनी कांवट, कोलीड़ा सरपंच शिवपाल सिंह मील ,पार्षद बलराम नायक, रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, परमेंद्र सिंह डॉ सत्यवीर सिंह जाखड़ ने प्रशंसा करते हुए मानवता के लिए अच्छी पहल बताया |
Comments are closed.