किन्नर समाज के सान्निध्य में होगा मां जगदम्बा का जागरण…
19 अप्रैल की रात श्रीकल्याण धाम में भक्ति संध्या का आयोजन, तैयारियां जोरों पर
सीकर के श्रीकल्याण धाम में 19 अप्रैल की रात 8 बजे से मां जगदम्बा के भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगुवाई किन्नर समाज द्वारा की जा रही है। आयोजन को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता हुई, जिसमें माही और प्रीति ने तैयारियों की जानकारी दी।
माही ने बताया कि इस साल भी बीते वर्ष की भांति श्रद्धा और भव्यता के साथ जागरण की रूपरेखा तैयार की गई है। इस धार्मिक आयोजन में श्रीकल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पारीक, मंदिर व्यवस्थापक रविप्रसाद शर्मा और सनातन धर्म से जुड़े अन्य लोग भी आयोजन में सहभागिता निभाएंगे।
Comments are closed.