कुलपति प्रोफेसर राय की राज्यपाल से सौहार्द भेंट !

सीकर 29 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय ने राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से सौहार्द मुलाकाल की। कुलपति ने राज्यपाल जो कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं को विश्वविद्यालय की स्थापनाकाल से लेकर वर्तमान समय तक हुई प्रगति से अवगत करवाया तथा विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न नवाचारों और आधारभूत संसाधनों तथा अकादमिक प्रगति से उन्हें अवगत करवाया।

राज्यपाल बागड़े ने विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवाचारों तथा अकादमिक सुधारों को जानकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विश्वविद्यालय में तकनीक का प्रयोग कर डिजीटल मूल्यांकन प्रारम्भ किये जाने की सराहना की तथा सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय तथा विद्यार्थियों से सम्बद्धित कार्यों को तकनीक का सहारा लेकर उन्हें और प्रभावी तथा गतिशील किया जाये।

विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दिनों परिसर से लगे शहीद स्मारक स्थल के जीर्णोद्धार तथा उसके सौन्दर्याकरण और देश की खातिर शहीद हुए सैनिक को यथोचित सम्मान देने के संकल्प की राज्यपाल ने सराहना की। राज्यपाल को यह जानकर भी प्रसन्नता हुई कि विश्वविद्यालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद वीरांगना को बुलाकर उनका सम्मान किया।

कुलपति प्रोफेसर राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों से भी राज्यपाल को अवगत करवाया तथा यह भी बताया कि इस सत्र से विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली में अध्ययन-अध्यापन के लिए तैयार किये गए हैं जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अनुरूप हैं।

Comments are closed.