कूदन के मनोज महरिया का आईपीएस में चयन, गांव में खुशी की लहर

उपलब्धि के लिए मनोज को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने दी बधाई

भारतीय सिविल परीक्षा के आज परिणाम घोषित हुए जिसमें कूदन का मनोज महरिया आईपीएस में चयनित हुआ है ।यह खबर सुनते ही कूदन में खुशी की लहर दौड़ गई ।इस उपलब्धि के लिए मनोज को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ,पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया , सरपंच श्रीमती रामप्यारी देवी ,प्रोफेसर गजेंद्र महरिया शिक्षाविद दयाराम महरिया , रामचंद्र सुंडा , सुल्तानसिंह सुंडा ने बधाई दी है । ध्यातव्य है कि मनोज का दो साल पहले आईआरएस में चयन हुआ था ।तीसरे चांस में उसका आईपीएस में चयन हो गया। राजनीति के अग्रणी गांव कूदन का मनोज दूसरा आईपीएस है । इससे पूर्व की आईपीएस प्रीती चंद्रा वर्तमान में डीआईजी है।

Comments are closed.