केशवानन्द पी.जी. कॉलेज ने फेयरवेल पार्टी आयोजन…
संस्थान ने दो दशक पूरे किए, छात्र-छात्राओं ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियाँ
एन. एच. 52 सीकर स्थित स्वामी केशवानन्द पी. जी. कॉलेज भढाडर, सीकर में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह रखा गया। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया गया व गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं साधवी, दिव्या, कंचन, कल्पना, रिकू, काजल, जसवीर, नीतिन ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने की । उन्होने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय ने अपना दो दशक का सफर पूरा कर लिया. यहां के छात्र-छात्राओं ने अनेकों क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों का कीर्तिमान स्थापित कर किया है. जिनमें से कई आर. ए. एस. कॉलेज लेक्कचर व विभिन्न पदो पर चयन होकर देश की सेवा में सेवारत है। कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि महाविद्यालय, शेखावाटी मे अपनी अमीट छाप छोडता है. यहॉ विगत वर्ष से एकेडमी कोर्स के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा जिसमें एसएससी, रेलवे और बैकिंग की तैयारी करवाई जाती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे तीन जजों का चयन किया गया जिन्होनें मैरिट के आधार पर मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का चयन किया। बी.ए. बी.एड. चार वर्षीय कोर्स के छात्र जसवीर को मिस्टर फेयरवेल, व सारिका रूल्याणिया को मिस फेयरवेल व डिग्री कॉलेज के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र धर्मेन्द्र शर्मा को मिस्टर फेयरवेल व की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सरिता सारण को मिस फेयरवेल से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के चैयरमैन सुरेन्द्रसिंह ढा़का सह निदेशक गोपाल सिंह ढा़का, नर्सिग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Comments are closed.