केशवानन्द में जिला स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई से…

केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे चयन, विजेता जयपुर में राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम।

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर स्थित केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर जिला स्तरीय सीनियर महिला/पुरूष तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई से सीकर जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष रामनिवास ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकर जिले के इच्छुक तैराकी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, बैक पासबुक, एस.एफ.आई.यू आर्डडी कार्ड की तीन प्रतियों सहित पंजीयन शुल्क 200 रूपये के साथ तरणताल पर उपस्थित होगे। इस प्रतियोगिता में चयनित तैराक जयपुर मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियेगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। ज्ञात रहे संस्थान के इस तरणताल से इस वर्ष भी तीन खिलाडी खेलो इंडिया में राज्य के साथ सीकर व संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे है

Comments are closed.