कॉमर्स और मैनेजमेंट छात्रों ने किया उत्तराखंड का शैक्षणिक भ्रमण…

कॉमर्स और मैनेजमेंट छात्रों ने किया उत्तराखंड का शैक्षणिक भ्रमण

शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने छह दिवसीय शैक्षणिक व सांस्कृतिक यात्रा के तहत उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। इस यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं ने हरिद्वार में गंगा आरती का आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया और ऋषिकेश में प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला और राम झूला का अवलोकन किया।

मसूरी की हरी-भरी वादियों में ट्रैकिंग करते हुए छात्रों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया, वहीं देहरादून में आधुनिक और ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से देखा। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. निशा पूनिया व सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया। आयोजन में रोशन सैनी, नेहा शर्मा और अमित चौधरी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. सुरजीत कुमार ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और चेयरपर्सन इंजी. रणजीत सिंह का आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed.