खीरवा गांव के गौरव सेनानी करामत अली पठान का निधन, सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया सुपुर्द ए खाक…
युवाओं में सेना में भर्ती होने की अलख जगाई थी पठान ने
गौरव सेनानी 90 वर्षीय करामत अली पठान को गुरूवार शाम को उनके पैतृक गांव खीरवा के कब्रिस्तान में सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया। इससे पूर्व उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं भारतीय सेनाए पुलिस की विभिन्न युनिट्स ने उन्हें सलामी दी। गौरव सेनानी करामत अली पठान के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। साथ ही उनके जज्बे को सलाम करते युवाओं में गर्व भी है। गांव के बुजुर्गों युवाओं ने बताया कि वे एक जांबाज भारतीय सेना के जवान और युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उन्होने युवाओं को सेना में भर्ती होनेए देष सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत आज क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
उन्होने अपने 3 बेटों को भारतीय सेना में भेजा। बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलाई। जिसकी बदौलत उनके बड़े बेटे याकूब अली पठान बीएसएफ में कमांडेंट के पद से सेवानिवृत हुए। जबकि सलीम पठान भारतीय सेना में कर्नल और इरफान पठान भारतीय नोसेना में कमांडर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है। उल्लेखनीय है कि गौरव सेनानी करामत अली पठान का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लक्ष्मणगढ़ इलाके के खीरवा गांव के निवासी थे। उनके बेटे बेटे कर्नल सलीम पठान ने बताया कि उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। करामत अली पठान ने 1955 में भारतीय सेना और 1974 में बीएसएफ ज्वॉइन की थी। और इंस्पेक्टर पद से रिटायर होने के बाद करामत अली ने युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी भी कराई। याकूब पठान ने बताया कि उनके पिता अच्छे घुड़सवार भी थे। उन्होंने 1979 के मॉस्को प्री.ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे 1967 से 1974 तक पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में घुड़सवारी के प्रशिक्षक रहे थे। जनरल वीके सिंह उस समय डिफेंस एकेडमी में कैडेट थे।
इस दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ के प्रतिनिधि के रूप में नायब सूबेदार नईम खान, मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा जीओसी 61 सब एरिया,
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह जीओसी साउथ वेस्टर्न कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल अरुण साहनी कमांडेंट 61 कैवेलरी, DGP BSF के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया।
करामत अली के बड़े बेटे डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान, छोटे बेटे कर्नल सलीम पठान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेन्द्र महला, डीवाईएसपी दिलीप, तहसीलदार इमरान खान, तहसीलदार फारूक खान,
सब इंस्पेक्टर नेमीचंद, सूबेदार सार्दुल खान, नटवर बिंदल, हवलदार इफ्तेखार पठान 29 आर आर, हवलदार अकरम पठान, दिनेश जोशी, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा नेता हरिराम रणवां, अरशद खान, अयूब खान सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदि ने भी पुष्प चक्र अर्पित किया ।
Comments are closed.