खेत में किसान व बहू पर हमला, पैंथर का डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन…
बुडानिया गांव में सुबह हमला, शाम को ट्रेंक्यूलाइज कर जयपुर टीम ने किया कब्जे में; एक डॉक्टर भी घायल
झुंझुनूं जिले के बुडानिया गांव में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे खेत में भैंस का दूध निकाल रहे किसान और उसकी बहू पर पैंथर ने हमला कर दिया। दोनों के शोर मचाने पर परिवार के लोग पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें झुंझुनूं अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच डरकर पैंथर पास के एक सुनसान मकान में जा छिपा। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई।
शुरुआत में जानवर की पहचान को लेकर भ्रम रहा, लेकिन बाद में साफ पगमार्ग और दृश्य पुष्टि के बाद पैंथर होने की पुष्टि हुई। जयपुर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शाम साढ़े चार बजे पैंथर को बेहोश कर पकड़ा। इस दौरान पैंथर ने एक डॉक्टर पर पंजा मारकर उसे घायल भी कर दिया। फिलहाल पैंथर को सुरक्षित रूप से टीम अपने साथ ले गई है।
Comments are closed.