खेलो इंडिया में मनदीप सिंह का दमदार प्रदर्शन, राजस्थान को दिलाया कांस्य पदक…
तिड़ोकी बड़ी गांव के किसान पुत्र ने नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में दिखाया कमाल
सीकर जिले के तिड़ोकी बड़ी गांव के मनदीप सिंह ने बिहार में 4 से 8 मई तक आयोजित खेलो इंडिया नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मनदीप एक साधारण किसान परिवार से हैं। उनके पिता विक्रम सिंह ने कहा कि वे बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और खेल में उसकी प्रतिभा को और निखारेंगे।
जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने मनदीप की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि जिले के युवाओं के लिए यह प्रेरणादायी क्षण है।
Comments are closed.