खेल में जिद, जूनून व मेहनत जरूरी – महरिया

फुटबॉल में थोरासी तथा कबड्डी में यालसर रहे विजेता
महरिया ने की टीन शैड लगाने की घोषणा

निकटवर्ती ग्राम यालसर में शेखावाटी के प्रसिद्ध तीन दिवसीय गोगा पीर मेले व खेल प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि खेल में जिद, जूनून व परिश्रम जरूरी है | खिलाडिय़ों को अभ्यास के माध्यम से अपना खेल कौशल विकसित करना चाहिए। मैदानों में खेले जाने वाले खेलों से सोचने समझने की क्षमता का विकास होता है | खेलने से शरीर हष्ट पुष्ट रहता है और किसी प्रकार का आलस्य नहीं होता है इससे हमारे जीवन में खेलों का महत्व और बढ़ जाता है श्री महरिया ने कहा कि खेल तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है तथा साथ ही खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। बच्चों को सर्वांगिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल से जोडऩा चाहिए। खेल से शारीरिक विकास के साथ ही श्रेष्ठ नागरिकों को निर्माण होता है। खिलाडिय़ों को अपने खेल कौशल को विकसित करने के लिए नियमित अभ्यास की सलाह दी | खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन व सुविधाएं देने पर भामाशाह और प्रेरको का आभार प्रकट किया | श्री महरिया ने सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के द्वारा स्टेडियम में टीन शैड लगाने की घोषणा की |
समापन समारोह में उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी,वरिष्ठ भाजपा नेता भागीरथ गोदारा, भामाशाह एवं शिक्षाविद्ध अनिल बिजारणिया,नवरंग चौधरी, सरपंच सुचित्रा गढ़वाल, पंचायत समिति सदस्य मनोहर नैण, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार,पूर्व सरपंच जे पी थोरासी, जिला फुटबॉल संघ सचिव सुरेंद्र मील, गोगा पीर सेवा समिति अध्यक्ष गोपी राम जांगिड़, मुरलीधर वैद्य ,तुलसीराम जाखड़ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |
खेल प्रभारी विद्याधर गढ़वाल ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में थोरासी विजेता एवं यालसर उपविजेता रहे जबकि कबड्डी में यालसर ठाकुर जी महाराज क्लब विजेता एवं गोगा पीर क्लब यालसर उपविजेता रहे | विजेता एवं विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |

Comments are closed.