गाजर खाने से होने वाले फायदे, काफी बीमारियां होगी दूर

गाजर एक ऐसी सब्जी है, जिसमें पौष्टिक तत्वों की कमी नहीं है. इसका उपयोग सब्जी के साथ, सलाद, जूस, अचार, केक, हलवा आदि बनाने में किया जाता है. गाजर विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटेशियम व आयरन जैसे कई जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध होती है.

हेल्दी रहने के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी है. सही और संतुलित डाइट का मतलब होता है कि आपके खाने में सारे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और विटामिन हो. साथ ही आपका खाना मौसम के हिसाब से और मौसमी फल व सब्जियों से भरपूर हो। इस मौसम की ऐसी ही एक सब्जी है गाजर. गाजर सर्दियों की सब्जी है, हालांकि ये मार्केट में सालोंभर उपलब्ध रहती है. हम में से काफी लोग इसे खाना पसंद करते है. गाजर में पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हर तरह से हमारे शरीर को फायदे पहुंचाते हैं. 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

इस मौसम में हमें गाजर क्यों खाना चाहिए?

दिल की बीमारी:
आजकल दिल की बीमारियों की वजह से काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, इसलिए हर किसी गाजर जरूर खाना चाहिए. इसमें एंटीऑक्सिडेंस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने में मदद करते हैं. ऐसे में हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर जैसी बीमारी का खतरा टल जाता है.

ब्लड शुगर: 
जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उनके लिए गाजर किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें सॉल्युएबल फाइबर्स और कैरोटिनॉइड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल  और इंसुलिन के स्तर को मेंटेन रखते हैं. 

आंखों की रोशनी: 
गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों के लिए एक जरूरी न्यूट्रिएंट है. इसे नियमित तौर से खाने से नाइट ब्लाइंडनेस का खतरा टल जाता है. 

वजन कम:

गाजर एक परफेक्ट वेट लॉस डाइट है. इसमें सॉल्युएबल और इनसॉल्युएबल दोनों तरह के फाइबर होते जिसकी वजह से काफी देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिसके कारण आप जल्दी जल्दी खाना नहीं खाते और इससे वजन घटने लगता है. 

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ेः-

सर्दियों में फिट रहने के लिए क्या खाना चाहिए? जान ले ताकि बीमारियां रहें दूर

सर्दी से बचाने वाली घरेलू औषधियां, फायदेमंद है इनका उपयोग

Comments are closed.