गुंगारा में CHC को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर आंदोलन तेजः सीकर में ग्रामीणों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे धरने पर

सीकर के गुंगारा गांव में नए सीएचसी भवन में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रैली के जरिए अपनी मांगों का शखनाद किया. पिछले लम्बे समय से ग्रामीण इसे लेकर धरना, प्रदर्शन, हवन यज्ञ, रैली कर चुके है.

गुंगारा में सीएचसी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. ग्रामीणों ने मंगलवार को सीकर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने के आदेश जारी नहीं होते है. तब तक उनका कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव जारी रहेगा. संयोजक अनिल धींवा ने बताया कि गांव की सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले लम्बे समय से ग्रामीण इसे लेकर धरना, प्रदर्शन, रैली, 42 दिनों से सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक काई बात नहीं बनी.

धींवा ने बताया 9 फरवरी को ग्रामीणों ने सीकर में तिरंगा यात्रा भी निकाली. उस दौरान कलेक्टर डॉ. अमित यादव और सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने लिखित आदेश की कॉपी देकर कहा था कि 20 फरवरी तक सीएचसी का पूरा सामान नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. अगले 3 दिनों में सीएचसी नए भवन में शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 24 फरवरी को कलेक्टर डॉ. अमित यादव से मिलने पहुंचे तो कहा गया कि गांव के लोग नहीं चाहते कि सीएचसी भवन को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए. चाहे तो वोटिंग करवा कर देख लो. अब ग्रामीणों ने सीकर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू किया है.

इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पवन जोशी, रतन सैनी, भंवरलाल जांगिड़, राजकुमार जोशी, कमल सिखवाल, अनिता शर्मा, अवधेशाचार्य जी महाराज, स्वदेश शर्मा, अशोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण जौजूद रहें.

Comments are closed.