गोयनका वाटिका का हुआ लोकार्पण …..

शहीद बाघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोटिया में गुरूवार को शिक्षाश्री लायन लक्ष्मी नारायण गोयनका द्वारा निर्मित गोयनका वाटिका का किया गया लोकार्पण समारोह

शहीद बाघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोटिया में गुरूवार को शिक्षाश्री लायन लक्ष्मी नारायण गोयनका द्वारा निर्मित गोयनका वाटिका का लोकार्पण समारोह सीएलसी चैयरमेन श्रवण कुमार चौधरी व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस वाटिका के प्रेरक गोपीराम सराफ रहे। श्रवण चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए विद्यालय विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रेरक गोपी राम सराफ द्वारा भामाशाहों के सहयोग से एक कक्षा कक्ष बनाने का वादा किया। सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ग्रामीण जनों का आव्हान किया।


सहायक वन संरक्षक नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अगले वर्ष के लिए वृक्षारोपण योजना में खोटिया विद्यालय को शामिल करने का आश्वासन दिया। लायंस क्लब अध्यक्ष रीता कुल्हरी ने ग्राम पंचायत द्वारा किए गये विद्यालय विकास के कार्यों की भूरी—भूरी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि शिक्षाश्री लायन लक्ष्मी नारायण गोयनका ने पूर्व में भी मांडेला छोटा व फतेहपुर शहर के अनेक विद्यालयों में विकास कार्य कराए हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुल्हरी, एडवोकेट लायन योगेश पाराशर, डॉक्टर सुशील कुमार, गोविंद शर्मा,अरविंद सिंह शेखावत, आर.पी.ताराचंद भेरी, प्रधानाध्यापक हनुमान चंद्र भड़िया, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार पुनिया, समाजसेवी नरपत सिंह, प्रभु दयाल महला, भंवर सिंह शेखावत, अजीत सिंह शेखावत, विकास पूनिया,हेतराम बलारा, शिवकुमार, ताराचंद, प्रदीप मील, भवानी रॉयल सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सैनी ने किया। प्रधानाचार्य शिवलाल बलारा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।

Comments are closed.