गोविंदम डिफेंस एकेडमी के 106 छात्रों का एयरफोर्स में चयन…

एक्स, वाई और दोनों ग्रुप में शानदार प्रदर्शन; 57.60% रिजल्ट अब तक का सर्वश्रेष्ठ

सीकर की गोविंदम डिफेंस एकेडमी ने इंडियन एयरफोर्स की मार्च में हुई भर्ती परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। एकेडमी के 106 छात्र पहले चरण में चयनित हुए हैं, जिनमें 86 एक्स ग्रुप, 20 वाई ग्रुप और 11 छात्र दोनों ग्रुप में सफल रहे। कुल 195 फॉर्म भरे गए थे, जिनमें से 184 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस आधार पर संस्थान का सफलता प्रतिशत 57.60% रहा, जो अब तक का सर्वोत्तम परिणाम है।

प्रबंध निदेशक सुरेश भास्कर और निदेशक मदनलाल ढाका ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों की अनुशासित सेल्फ स्टडी, शिक्षक मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। इससे पहले भी इसी सत्र में 63 छात्र चयनित होकर प्रशिक्षण के लिए जा चुके हैं। संस्थान ने चयनित छात्रों को दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.