ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में मनाया विश्व जैव विविधता दिवस, पौधारोपण कर पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झुंझुनू के तत्वावधान में किया गया विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर जीबी मोदी पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, उपवन संरक्षक यूआर सियोल, एडवोकेट दिनेश कुमार मंचस्थ रहे। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर, मुखौटा बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर पौधारोपण किया और जैव विविधता संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने छात्र.छात्राओं से आह्वान किया कि वर्तमान में भयंकर गर्मी व लू को देखते हुए हमें बरसात में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना विशिष्ट योगदान देना चाहिए। उपवन संरक्षक यूआर सियोल ने कहा कि संसार में लगभग दस लाख प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर है, हमें जैव विविधता का संरक्षण व संवर्धन करना चाहिए, लेकिन वर्तमान ने पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड अधिक होने के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ता जा रहा है, फलस्वरूप प्रकृति का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। उपवन संरक्षक ने स्काउट गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजनों से बालक बालिकाओं, आम जन में जागरूकता बढ़ती है। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रंजना मित्तल, सीओ गाइड सुभीता महला, शारीरिक शिक्षक डॉ राजेश सैनी, गाइड कैप्टन सुनीता बेनीवाल, विजेता कुमारी, पिंकी धायल, गीता सैनी, वंदना, जसवंत सिंह मीणा, समदर लाल सैनी, रामचंद्र मीणा, राजेश कुमार, दिनेश कुमार सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वहीं विश्व जैव विविधता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में आन्व्या, ऋषित्व, नीलम मित्तल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया की चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में वंशिका राणासरिया, आरवी, यदवी पांडेय, सीनियर वर्ग में प्राची, भूमिका, दृष्टि विजेता रही। कालावत ने बताया की मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता में दिव्यांश खन्ना, अविष्का, कायरा, निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राघव, अक्षय, ऋषि, सीनियर वर्ग में वर्तिका रेपसवाल, रुचिका शर्मा, कृतिका सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Comments are closed.