घोड़े बेचकर सोना चाहते हैं तो अपनाएं ये 6 तरीके, चैन की नींद लेने में नहीं होगी दिक्कत

अगर आप एक दिन में 7 से 8 घंटे की नींद ले पाते तो शरीर में कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं, ऐसे में कुछ आसान उपाय जरूर करें.

रात को सुकून की नींद लेने की ख्वाहिश हर इंसान को होती है, लेकिन कई लोग इतने खुशनसीब नहीं होते, जिसकी वजह उन्हें दिन में झपकी और उबासी लेते हुए देखा जा सकता है. नींद की कमी के कारण दिनचर्या पर काफी असर पड़ता, क्योंकि आप एकाग्रता से काम नहीं कर पाते. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 7 से 8 घंटे की नींद लेनी जरूरी है, लेकिन कई लोगों को ठीक से नींद नहीं आती. इस स्थिति को इनसोमनिया (Insomnia) और स्लीप डिसऑर्डर (Sleep Disorder) कहते हैं. आइए जानते वो नुस्खे जिनकी मदद से आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.

सुकून की नींद कैसे लें?

1. अगर आपकी लाइफस्टाइल अजीबोगरीब है तो इसका असर नींद पर पड़ना लाजमी है. इसके लिए बेहतर कि कुछ बुरी आदतों से तौबा कर लें. देर रात तक और सोने से घंटे भर पहले मोबाइल या टीवी न देखें और माइंड को रिलैक्स करें.

2. आपकी लाइफ में कितनी भी टेंशन हो या वर्क स्ट्रेस (Work ) का सामना करना पड़ता हो, लेकिन रात के वक्त जरा भी तनाव न लें, क्योंकि इससे नींद लेने में परेशानी पैदा होती है.

3. अगर आपको नींद लेने में परेशानी है तो ऐसे में बेहतर है कि कमरे में पूरा अंधेरा कर दें, यहां तक कि नाइट लाइट भी न जलाएं. इससे नींद जल्दी आएगी.

4. जमीन या बिस्तर पर पर बैड को बॉडी को रिलैक्स छोड़ें और दिमाग में कुछ मिनट तक कोई ख्याल न लगाएं. गहरी सांस ले और छोड़े. इससे मेंटल पीस मिलेगा और टेंशन दूर होने के कारण नींद अच्छी आएगी.

5. सोते वक्त कमरे का तापमान 20 से 22 डिग्री के करीब रखें, क्योंकि ज्यादा ठंडा या गर्म टेम्पेरेचर नींद में काफी खलल डालता है.

6. चैन की नींद पाने के लिए जरूरी है कि आप आरामदायक कपड़े पहनें, टाइट कपड़ों में रिलैक्स महसूस नहीं होता और ठीक से नींद नहीं आती.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Comments are closed.