चमचमा जाएगा आपके घर का फर्श जब सफाई के लिए आजमाएंगे ये तौर-तरीके

भले ही आपके घर में कीमती सजावटी सामान हो लेकिन अगर आपका घर साफ-सुथरा नहीं है तो ये सामान भी बेकार ही नजर आएंगे. जितना जरूरी घर का सुंदर होना है, उतना ही जरूरी घर का साफ होना भी है, खासतौर पर घर के फर्श का.

गंदा-बदरंग फर्श सजे-संवरे घर की शान में बट्टा लगा सकता है. इसलिए फर्श की साफ-सफाई में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. साफ-सुथरा फर्श घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसमें रहने वालों की रोगों से रक्षा भी करता है. इसलिए फर्श की साफ-सफाई में कभी-भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. साफ-चमचमाते फर्श के लिए इन तरीकों को आज़मा सकते हैं……

1. अगर आप घर के फर्श को चमकदार बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक बाल्टी पानी में नींबू के रस को मिलाएं और बने मिश्रण से अपने फेस को साफ करें. ऐसा करने से न सिर्फ फ्लोर को चमकदार बनाया जा सकता है बल्कि पीलापन दूर हो सकता है.

2. फर्श को चमकदार बनाने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसे में आप बेकिंग सोडा के पाउडर को एक मग पानी में मिलाएं और उसमें सूती कपड़ा भिगोकर साफ करें ऐसा करने से फर्श जल्दी साफ हो सकता है. साथ ही निशान भी दूर हो सकते हैं.

3. अगर आप फ्रेश को सफेद बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक मग पानी में केरोसीन को मिलाएं और सूती कपड़ा भिगोकर उसके निशान को साफ करें. साफ करने का बाद फर्श को गुनगने पानी से धो लें. ऐसा करने से फर्श साफ हो सकता है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • फर्श को एसिड से ना साफ करें वरना फ्लोर खराब हो सकता है.

  • फर्श को जब भी साफ तब रबड़ के ग्लब्स जरूर पहनें.

  • मोटे कपड़े से पोछा लगाएं. हल्का कपड़ा जल्दी फट सकता है और उससे साफ भी अच्छे से नहीं होता.

Comments are closed.