केंद्र सरकार की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के अंतर्गत 'असोम को जानो' प्रश्न मंच प्रतियोगिता सम्पन्न हुई प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो को स्थान प्रदान किया गया.
चूरू के खासोली में केंद्र सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत ‘असोम को जानो’ प्रश्न मंच प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खासोली में प्रधानाचार्य गीता भाटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. क्विज मास्टर शिवकुमार शर्मा ने असोम के भाषा ,संस्कृति एवं आधिकारिक पशु, पक्षियों के नाम पूछें जिसका प्रतिभागियों ने रोचक जवाब दिये.
निर्णायक मंडल के रणवीर धींधवाल, द्वारका प्रसाद टेलर, कन्हैया लाल सैनी एवं स्कोरर अनीता कुमारी ने अपने निर्णय में भूमिका लाटा को प्रथम स्थान प्रदान, द्वितीय स्थान पर अरमान, कल्पना एवं प्रीति संयुक्तरूप से रही, तृतीय स्थान मोनिका दैया ने प्राप्त किया. इस अवसर पर ताराचंद खेड़ी वाल, अनिल कुमार, रणजीत कुमार, सुमित्रा ढाका, संजय, राजकुमार सिंह शेखावत, सरोज सेन आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई.
Comments are closed.