चोरो ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी
शिक्षक दिवस के मौके पर चोरों ने सुजानगढ़ में शिक्षक के घर को निशाना बनाया है.लाखों की चपत लगाकर. चोर-बादमाशों का कोई न दोस्त होता है न कोई मित्र. सामने वाला कौन है? क्या कर रहा है किस परिस्थिती में है. इससे कोई मतलब नहीं है.
चूरू के सुजानगढ़ वार्ड 28 में शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया. मकान मालिक आशीष शर्मा ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव यूपी के अलीगढ़ 30 अगस्त को गए हुए थे. आशीष पेशे से एक शिक्षक है. चोरों ने घर के दो कमरों के ताले ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी करके ले गए.
आशीष शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह 5 सितंबर को जब वे वापस अपने घर लौटे तो उन्हें घर के अंदर का ताला टूटा हुआ मिला. कमरों के 2 गेट के ताले और समान बिखरा मिला. चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, 4 सोने की अंगूठी, सोने की 2 चैन, बिछूड़ी 3 जोड़ी, चांदी की 5 जोड़ी, चांदी के सिक्के, 15 हजार की नगदी चुरा ली. घटना की सूचना पर सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली.
आशीष शर्मा ने बताया की इससे पहले सुजानगढ़ में भैंस चोरी की भी घटना हुई थी, जिसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई, आशीष शर्मा ने बताया की उनके ही मोहल्ले में कुछ दिन पहले बंद घर में चोरी हुई थी, जिसका भी खुलासा नहीं हुआ, वार्डवासियों ने मीडिया के जरिए कहा की पुलिस को नियमित गश्त करनी चाहिए. चोरियों की घटना पर लगाम लगाना चाहिए. वार्डवासियों में घटना के बाद सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला.
Comments are closed.