चौधरी कुम्भाराम आर्य की 111वीं जयंती मनाई गई…

चौधरी कुम्भाराम आर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया

किसानों के मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की शनिवार को जाट समाज के सदस्यों द्वारा जयंती मनाई गई. जाट समाज के नरेन्द्र धायल ने बताया कि किसानों के मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की 111वीं जयंती l चौधरी चरण सिंह कार्यालय में मनाई गई. चौधरी कुंभाराम आर्य की 111 वीं, जयंती पर चौधरी कुंभाराम आर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. चौधरी चरण सिंह विकास सेवा संस्थान के चाचा पूरणमल सुंडाने बताया कि चौधरी कुंभाराम आर्य के प्रयासों से ही राजस्थान के किसानों को राजशाही और मनचाही के दमन शोषण व उत्पीड़न के चक्रव्यू से बाहर निकालने की मुहिम को गति, चौधरी कुंभाराम आर्य ने दी थी. किसानों को खातेदारी का हक दिला कर किसानों की जिंदगी को रोशन करने का श्रेय चौधरी कुंभाराम को जाता है. इस दौरान वक्ताओं ने चौधरी कुंभाराम आर्य के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रश्नों पर चलने का आह्वान किया. किसान और मजदूर को संगठित होना होगा वरना शोषणकारी सता नोच नोच कर खा जाएगी
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चौधरी कुंभाराम आर्य एक सफल संगठनकर्ता, कुशल वक्ता, मौलिक चिंतक, निपुण, निडर, स्वाभिमानी राजनीतिज्ञ एवं कुशल प्रशासक के गुण विद्यमान थे. चौधरी कुंभाराम आर्य निडरता से दो- टूक बात कहने वाले वाले नेता थे. चौधरी कुंभाराम जयंती के अवसर पर जाट समाज के सदस्यों ने चौधरी कुंभाराम आर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान वीर तेजा सेवा संस्थान के सांवरमल मुवाल जाट समाज के संरक्षक नरेन्द्र धायल,अभिषेक जाखड़ रामनिवास ढाका भोलाराम रुलानिया रतन सिंह मूड चोखाराम बुरड़क संदीप बुरड़क संजय खीचड़ छाजूराम मंगवा राकेश भेड़ा शिवलाल मुंड शिवदयाल मील लालासी सहित अनेक जन मौजूद रहे.

Comments are closed.