जनवादी नौजवान सभा के सम्मेलन में बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर हुई चर्चा…

राज्यस्तरीय सम्मेलन में बेरोजगारी, मनरेगा मजदूरों की हालत और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल युवाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में डीवाईएफआई के राष्ट्रीय महासचिव हिमाघ्नराज भट्टाचार्य और केंद्रीय कमेटी सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल में संगठन के राज्य अध्यक्ष सौरभ जानू, राज्य कोषाध्यक्ष ऋतांश आजाद और हेमलता शर्मा को चुना गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। राज्य सचिव किशोर मांडोता ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

मुख्य वक्ता हिमाघ्नराज भट्टाचार्य ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़ों पर प्रकाश डाला और बताया कि मनरेगा मजदूरों की स्थिति, प्रवासी मजदूरों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे युवाओं का क्या हाल है।

राज्य अध्यक्ष सौरभ जानू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समापन किया। इस सम्मेलन में एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डालमास, जिला सचिव झाबर सिंह राड़, धोद के अध्यक्ष महिपाल रणवा, धोद सचिव पंकज डोगीवाल, लक्ष्मणगढ़ के सचिव विद्याधर ढूकिया और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Comments are closed.