जागिड ने रक्षा मंत्री को जन्म दिवस की दी बधाई

भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष पर भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ ने दिल्ली आवास पर पहुंचकर उन्हे बधाई दी। जागिड. ने राजनाथ सिंह को प्रतिक चिन्ह भेंटकर दुपट्टा पहनाकर बधाई दी ,  जांगिड़ द्वारा पिछले 27 सालों से कर रहे सेवा कार्यों को लेकर राजनाथ सिंह ने सहरानिए तारीफ की तथा जांगिड़ को निरंतर सेवा कार्यों करने का मार्गदर्शन दिया। जांगिड़ ने बताया दिल्ली में भाजपा सरकार संपूर्ण राष्ट्र को समृद्ध करने में प्रयासरत एवं संकल्पित है। राजनाथ सिंह जी ने रक्षा नीति को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया तथा आपातकालीन स्थितियों में राष्टीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत बनाया है जनता और निजी क्षेत्र के साथ समन्वय बनाए रखा है सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और सेवा की भावना बढ़ाई है इनका व्यक्तित्व राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित और हमेशा देश की सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में सुधार व विकास की राह अपनाते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एव राष्ट्र के सुरक्षा ढांचे में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

 

Comments are closed.