जासूसी कर पाकिस्तान को भेजते थे सूचनाएं, सीआईडी की स्पेशल ब्रांच ने हिरासत में लिया

सीआईडी की स्पेशल ब्रांच ने सीमा क्षेत्र में जासूसी कर पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में 2 युवकों को हिरासत में लिया.

सीआईडी की स्पेशल ब्रांच ने सीमा क्षेत्र में जासूसी कर पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में 2 युवकों को हिरासत में लिया. पकड़े गए आरोपियों में सूरतगढ़ वार्ड नंबर 38 निवासी नितिन यादव और हनुमानगढ़ के डबली इलाके का अब्दुल सत्तार शामिल है. सीआईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों से श्रीगंगानगर में पूछताछ की जा रही है.

प्रारंभिक जांच में युवकों को हनी ट्रैप में फसा कर सूचनाए मंगाने की बात सामने आ रही है. आरोपियों में शामिल सूरतगढ़ निवासी नितिन आर्मी और फील्ड फायरिंग रेंज में फ्रूट और सब्जी की सप्लाई के काम से जुड़ा था. सूत्रों के मुताबिक खुद को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की कर्मचारी गुरुनूर बताते हुए एक युवती पिछले कुछ महीनों से आरोपियों से फोन पर बात कर रही थी.

युवती द्वारा नितिन नामक आरोपी के खाते में तीन बार पांच-पांच हज़ार डालने की बात भी सामने आ रही हैं. आरोपियों द्वारा किस तरह की सूचनाएं भेजी गई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं इस मामले को लेकर सीआईडी ने अभी तक आरोपियों की आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Comments are closed.