जिला स्तरीय नेटबाॅल में प्रिंस एकेडमी को विजेता का खिताब

जिला स्तरीय नेटबाॅल में प्रिंस एकेडमी को विजेता का खिताब

लोसल में चल रही 13वीं जिला स्तरीय नेटबाॅल प्रतियोगिता में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी ने छात्र सीनियर वर्ग में शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी को 22-16 से पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया है। प्रिंस एकेडमी के वंश कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके साथ ही नेटबाॅल छात्रा सीनियर वर्ग में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब जीता है।
झुंझुनूं में चल रही सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी 19 आयु वर्ग छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने प्रतियोगिता के प्रथम दिन एसडीएम स्कूल, जयपुर को 49-16 से पराजित किया है।
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने विजेता टीम, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं कोचेज को बधाइयां दी।

Comments are closed.