झुंझुनूंः मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, बस डिपो पर की जमकर नारेबाजी

विभिन्न मांगोें को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों ने बस डिपो पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनूं डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने 11 बजे से एक घंटे के लिए विरोध प्रदर्शन किया. डिपो के मुख्य गेट के पास एकत्रित होकर रोडवेज का निजीकरण बंद करने, कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए.

सीटू यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष गजराज कटेवा ने बताया की रोडवेज काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, उसके बाद भी सरकार की ओर से मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मांगें नहीं मांनी गई तो 18 अक्टूबर को दोपहर में एक घंटे का कार्य बहिष्कार जाएगा. 17 नवम्बर को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद 24 नवम्बर को प्रदेश में चक्काजाम किया जाएगा. 

कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन देने, रोडवेज में 2 हजार नई बसें खरीदने, पेंशन भुगतान करने, चालक, परिचालकों से नियमित आठ घंटे काम लेने, कर्मचारियों को समय पर अवकाश देने, कर्मचारियों की भर्ती करने, सातवें वेतनमान को जनवरी 2016 से लागू करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को बकाया भुगतान करने, रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से निजी बसों के संचालन रोककर शहर के बाहर से करने सहित विभिन्न मांग की गई

बस डिपो पर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि दो दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बनवारी, उम्मेद सिंह, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र,सुनील कटेवा, रामकुमार, महिपाल, बलबीर, बनवारी मील, जगमाल, सुभाष खीचड़, नेमीचंद लोटासरा, बृजलाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें.

Comments are closed.