झुंझुनूं के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा की नई शुरुआत…
10 सरकारी विद्यालयों में तकनीकी विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस जोड़ा गया, ग्रामीण छात्रों को मिलेगा फायदा
झुंझुनूं जिले के 10 सरकारी स्कूलों में छात्रों को अब तकनीकी ज्ञान की ओर कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा, क्योंकि सरकार ने इन संस्थानों में कंप्यूटर साइंस को एक ऐच्छिक विषय के रूप में मंजूरी दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश पर यह पहल डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है, जिससे विद्यार्थी आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार कर सकें।
इस योजना के तहत चयनित स्कूलों में कंप्यूटर विषय पढ़ाने के लिए 591 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पदों को स्वीकृति मिली है, जिनकी भर्ती जल्द की जाएगी। शिक्षकों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक बड़ी छलांग बताया है। नियुक्तियां पूरी होने के बाद स्कूलों में कंप्यूटर की नियमित कक्षाएं शुरू हो सकेंगी।
Comments are closed.