झुंझुनूं: निजी शिक्षण संस्थान संघ की बैठक आयोजित, अर्धवार्षिक परीक्षा के समान परीक्षा योजना के तहत पेपर वितरण की गई चर्चा

बैठक में नवलगढ़ ब्लॉक की अर्धवार्षिक परीक्षा के समान परीक्षा योजना के तहत पेपर वितरण का कार्य भी किया गया. बैठक का आयोजन सुरेश नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

झुंझुनूं में मंगलवार शाम को गोठड़ा की एक निजी स्कूल में निजी शिक्षण संस्थान संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में नवलगढ़ ब्लॉक की अर्धवार्षिक परीक्षा के समान परीक्षा योजना के तहत पेपर वितरण का कार्य भी किया गया. बैठक का आयोजन सुरेश नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

सुरेश नेहरा ने कहा कि हमे सदैव एकजुट रहते हुए संघ को मजबूती प्रदान करनी है तथा आने वाले समय में संघ के द्वारा इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिताएं इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया  जाएगा. नेहरा ने कहा प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी संघ के सदस्य विक्रम सिंह शेखावत व श्रीकांत यादव को दी गई. नवीन कार्यकारिणी का पुनर्गठन 25 दिसंबर को कोठी रोड स्थित विश्व भारती शिक्षण संस्थान में किया जाएगा.

मीटिंग के दौरान परीक्षा की पूर्व तैयारी पर भी चर्चा की गई तथा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जिन विसंगतियों का सामना किया जाता है, उनसे निपटने के लिए अभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. श्रम कल्याण विभाग द्वारा निजी विद्यालयों को अव्यावहारिक तरीके से जो नोटिस जारी किए गए हैं उनको लेकर जिला संघ के सचिव विकास शर्मा से चर्चा की गई है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया जाएगा और इस समस्या का समाधान करेंगे. इस दौरान मंजू आर्य, महेंद्र सिंह शेखावत ,सौरव सैनी ,उमेश चंद्र वर्मा, घनश्याम टेलर, प्रह्लाद सैनी, टंवर सिंह गोठड़ा, दिनेश कुमार सैनी, कैलाश चंद सैनी, रविंद्र शर्मा, जगदीश प्रसाद सैनी, सुल्तान सिंह, छोटे लाल गुर्जर सहित अनेक संचालक मौजूद थे. 

Comments are closed.