झुंझुनूं में आर्मी जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद की जान ली: घरेलू विवाद की आशंका

सुलताना गांव में आर्मी जवान ने पत्नी का गला घोंटा, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की; महिला के परिवार ने प्रताड़ना का आरोप लगाया

झुंझुनूं के सुलताना गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक आर्मी जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर करीब 1 बजे पति-पत्नी के शव उनके किराए के मकान में मिले। पत्नी का शव किचन में फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि आर्मी जवान का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस इस घटना को घरेलू कलह से जोड़कर देख रही है, हालांकि, महिला के परिवार ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

घटना का विवरण: बुहाना के डिप्टी एसपी नोपाराम ने बताया कि उन्हें रविवार दोपहर सूचना मिली कि सुलताना गांव के एक घर में पति-पत्नी की मौत हो गई है। एसएचओ सुलताना भजनाराम और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर, रसोई में पत्नी मंजू (28) मृत पड़ी मिली और उसके पति राजेश कुमार (30) पुत्र रामस्वरूप का शव फंदे से लटका हुआ था।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को लगा कि राजेश ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के सिर पर कई बार दीवार से टकराने के निशान थे, और उसके नाक, कान व सिर पर गंभीर चोटें थीं।

परिवार का आरोप और पुलिस जांच: मंजू के परिवार ने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुलताना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में ससुर रामस्वरूप, जेठ अजीत, और ननद संजना पर मंजू के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और एफएसएल की टीम सबूत जुटाने में लगी है। घटनास्थल की गहन जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा होगा।

आर्मी जवान 4 महीने से छुट्टी पर था: राजेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात था और पिछले 4 महीने से छुट्टी पर था। दोनों ने तीन दिन पहले ही इस मकान में रहना शुरू किया था। उनके कोई बच्चे नहीं थे।

परिवार का बयान: मंजू के भाई विक्रम कुमार ने बताया कि वह रविवार सुबह 8 बजे दूध देने के लिए बहन के घर गया था, तब दोनों ठीक थे। लेकिन जब उसकी मां ने सुबह 10:30 बजे मंजू को फोन किया और उसने फोन नहीं उठाया, तो चिंता होने लगी। विक्रम ने दोबारा घर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक की मदद से दरवाजा खोला तो देखा कि राजेश फंदे से लटका हुआ था और मंजू का शव फर्श पर पड़ा था।

पिछले विवाद: विक्रम ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मंजू के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। करीब दो महीने पहले भी राजेश और उसके परिवार ने मंजू के साथ मारपीट की थी, जिससे वह जान बचाकर भाग निकली थी और पुलिस को सूचना दी थी। बाद में परिवार के समझाने पर राजेश और मंजू ने समझौता किया था। एक महीने पहले भी मंजू की ससुर और ननद ने पिटाई की थी।

मकान मालिक का बयान: मकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि राजेश रविवार सुबह तक बिल्कुल ठीक था। वह सुबह 11 बजे तक उनके साथ बैठा था। घटना के दौरान कोई शोर-शराबा सुनाई नहीं दिया, जिससे मकान मालिक को कुछ संदेह नहीं हुआ। करीब 12:30 बजे मंजू का भाई विक्रम घर आया और घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Comments are closed.