मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला. झुंझुनूं में आज लगातार चौथे दिन भी कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं ने धूजणी छुटा दी है. घने कोहरे के कारण गाड़ियों को रफ्तार पर ब्रेक लग गया. सुबह सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम रही. वहीं तेज सर्दी व कोहरे कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. 28 दिसंबर बाद लोकल चक्रवात एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा. सुबह जल्दी टहलने वाले लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है. तेज सर्दी से कई इलाकों फसलों पर ओस की बूंदी जमी हुई दिख रही है. सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए.
झुंझुनूं पिलानी केंद्र के अनुसार दिन में धूप खिलने से दिन के तापमान में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वही रात का तापमान 5.1 डिग्री से गिरकर 2.2 डिग्री तक पहुंच गया है. रविवार को शाम को शीतलहर चलने की संभावना है. अगले कई दिनों तक सर्दी का असर तेज होने की संभावना है. हालांकि दोपहर में तेज धूप खिलने से आमजन को सर्दी से कुछ राहत मिली है.
Comments are closed.