झुंझुनूं में बगड़ पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा: 9 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

जयपुर से चिड़ावा में गांजा बेचने की योजना, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 2 लाख की कीमत का गांजा बरामद किया

झुंझुनूं के बगड़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर एक प्राइवेट बस से आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाने के पास नाकाबंदी करवाई और सभी वाहनों की जांच शुरू की।

इसी दौरान, झुंझुनूं की ओर से आ रही एक निजी बस को रोका गया। बस रुकने पर एक व्यक्ति हाथ में दो बैग लेकर बस से उतरते ही पैदल जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, जिससे वह घबरा गया। तलाशी के दौरान बैग में 9 किलो 20 ग्राम गांजा पाया गया।

पुलिस ने आरोपी, गोरीशंकर (40) पुत्र रामेश्वर, निवासी चिड़ावा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और गांजा जब्त कर लिया।

थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह जयपुर से गांजा लाकर चिड़ावा में बेचने की योजना बना रहा था। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Comments are closed.