झुंझुनूं में महिलाओं ने सिंदूर लगाकर मनाया एयर स्ट्राइक का जश्न…
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा ने शास्त्री पार्क में जताई खुशी
झुंझुनूं में राष्ट्रीय जाट महासंघ की महिला पदाधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न विशेष अंदाज में मनाया। महिलाओं ने शास्त्री पार्क में हाथों में सिंदूर लगाकर भारत की एयर स्ट्राइक की सफलता का अभिनंदन किया। महिला मोर्चा की जिला संयोजक संतोष चौधरी ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों को मारे जाने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर करारा जवाब दिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी संतोष तेतरवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी, सलाहकार सुमन रायल, महासचिव रितू गढ़वाल, सचिव विमला नूनिया सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने भारतीय सेना की बहादुरी को नमन करते हुए देशभक्ति गीतों के साथ उत्सव मनाया और एकजुट होकर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सराहना की।
Comments are closed.