झुंझुनूं में लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंगः चुनावी साल में प्रचार पर जोर, सरकारी दफ्तर-बाजारों में नजर आ रहें होर्डिंग

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बाजारों व सरकारी दफ्तरों में होर्डिंग लगाए जा रहें है. साथ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 90 लाख स्कूली बच्चों को मुफ्त में सरकारी कैलेंडर बांटे जा हरें है.

राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए हर तरफ बड़े होर्डिंग नजर आ रहे हैं. इन होर्डिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो के साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी है. बजट घोषणाओं को भी स्थान दिया है. चुनावी साल में राज्य सरकार लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना चाह रही है. ऐसे में शहर के मुख्य मार्गों, सरकारी कार्यालयों और प्रमुख तिराहों-चौराहों पर इस तरह के पोस्टर-हॉर्डिंग लगाए गए हैं. इन पोस्टर होर्डिंग में राज्य राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की जानकारी है.

झुंजुनूं के जयपुर की ओर शहर में घूसने से पहले पुलिस लाइन के पास, हवाई पट्टी चौराहे पर, स्टेशन के पास, कलेक्ट्रेट पर, जिला परिषद चौराहे पर, गुढ़ा मोड़, गांधी चौक, मंडावा मोड़, पीपली चौक सहित शहर में कई स्थानों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. इनमें राज्य सरकार की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों, योजनाओं और राहतों के बारे में बताया गया है. रोड के बीचों-बीच लगे ये होर्डिंग लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. शहर में डिवाइडर पर लगे पोल पर मुख्यमंत्री के फोटो वाले होर्डिंग लगाए गए हैं. 

राजस्थान के 64 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 90 लाख स्कूली बच्चों को मुफ्त में सरकारी कैलेंडर बांटे जा रहे हैं. झुंझुनूं में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को इनका वितरण शुरू हो चुका है. नए साल-2023 के मौके पर जो कैलेंडर तैयार करवाए गए हैं, सरकार की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को यह कैलेंडर भिजवाए गए. इसके बाद इन्हें शिक्षा विभाग तक पहुंचाया गया. स्कूलों में इन कैलेंडर का वितरण किया गया है. उनमें हर कैलेंडर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 12 जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है. 

Comments are closed.