झुंझुनू में चोरों का कहर: 50 लाख की चोरी……

केके कॉलोनी में एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

झुंझुनू शहर के केके कॉलोनी में चोरों ने शनिवार रात को दो घरों में धावा बोलकर नकद और गहनों सहित लगभग 50 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। यह दोनों घर एक-दूसरे के निकट स्थित हैं और घटना के समय परिवार के सदस्य बाहर थे। चोरी की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घरों का निरीक्षण किया। पहले मामले में, केके कॉलोनी निवासी हिसामुद्दीन फारुखी ने बताया कि उनका परिवार रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब परिवार वापस आया, तो उन्होंने देखा कि दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और कमरों की अलमारियां खुली हुई थीं। तिजोरी का ताला भी टूटा था, जिसमें से 3 लाख रुपये नकद, सोने का हार, कानों के झूमर, अंगूठी और दो कड़े गायब थे। दूसरी चोरी की घटना में मकान मालिक सुशील कुमार ने कहा कि उनका परिवार 19 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर गांव गया था और दरवाजा बंद कर रखा था। उन्हें 21 अक्टूबर की सुबह करीब 2 बजे पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है।

सुबह पौने सात बजे जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और अंदर चार अलमारियां भी टूट चुकी थीं। चोरी में चार सोने की चेन, पांच अंगूठियां, 10 जोड़ी चांदी के पाजेब, 20 जोड़ी चांदी की मछली, पांच चांदी की अंगूठियां और चार जोड़ी सोने के लटकन सहित कुल 60 कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने कहा कि दोनों परिवारों की शिकायतों पर जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Comments are closed.