टीबड़ा हॉस्पिटल में अब ESIC लाभार्थियों के लिए कैशलेस ईलाज़…
1 मई से ऑर्थो, मेडिसिन, स्त्रीरोग समेत प्रमुख विभागों में मिलेंगी मुफ्त सेवाएं
सीकर। क्षेत्र के अग्रणी मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान टीबड़ा हॉस्पिटल को ईएसआईसी (ESIC) द्वारा 1 मई 2025 से सभी प्रमुख चिकित्सा विभागों में इलाज की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। यह जानकारी निदेशक डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि यह मान्यता ESIC से जुड़े कर्मचारियों और उनके आश्रितों को अब सीकर में ही उच्चस्तरीय व निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ESIC के अंतर्गत सभी प्राइवेट कर्मचारी जो ESI के तहत रजिस्टर्ड हैं वे और उनके आश्रित परिजन टीबड़ा हॉस्पिटल में अपना निःशुल्क ईलाज़ ले सकेंगे।
टीबड़ा हॉस्पिटल में अब ESIC के तहत ऑर्थोपेडिक्स, जनरल मेडिसिन, बाल रोग, दंत चिकित्सा, स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जरी, ईएनटी तथा इमेजिंग और डायग्नोस्टिक सेवाओं में विशेषज्ञ इलाज की सुविधा दी जाएगी। सभी विभागों में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा इलाज सुनिश्चित किया गया है।
डॉ. टीबड़ा ने बताया कि टीबड़ा हॉस्पिटल में पहले से ही आयुष्मान भारत, RGHS, ECHS और प्रमुख निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अब ESIC लाभार्थी भी इन उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
NABH से प्रमाणित यह हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जहाँ ओपन MRI, CT स्कैन, डिजिटल एक्सरे, DEXA स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी, फुल ऑटोमेटेड लैब, और उन्नत ICU सेवाएं 24×7 उपलब्ध हैं। जटिल ऑपरेशन, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, आर्थोस्कोपी तथा प्रसव संबंधित सेवाओं के लिए यह हॉस्पिटल क्षेत्र का प्रमुख नाम बन चुका है।
टीबड़ा हॉस्पिटल की यह पहल सीकर सहित आसपास के जिलों के ESIC लाभार्थियों के लिए राहतदायक साबित होगी। अधिक जानकारी और परामर्श के लिए अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 01572-243691 एवं 7728890338 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments are closed.