तहसीलदार फारुख अली ने अनुदानित गौशालाओं का निरीक्षण किया, सुधार के दिशा-निर्देश दिए

खाने-पीने की व्यवस्था और पेड़ लगाने पर ध्यान देने की सलाह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक भी निरीक्षण में शामिल

सोमवार को तहसीलदार फारुख अली ने क्षेत्र की करीब आधा दर्जन अनुदानित गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बलांरा, खेड़ी राडान, रहनावा, रिणू और रोरू बड़ी गौशालाओं का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने गायों के खाने-पीने की व्यवस्था की समीक्षा की और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक शिव प्रसाद गढ़वाल और सभी गौशाला के प्रबंधक भी मौजूद रहे।

Comments are closed.