तेज अंधड़ से सीकर में भारी तबाही, किसानों की फसल और बिजली तंत्र को बड़ा नुकसान…
150 से अधिक बिजली पोल और 35 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, एक लाख हेक्टेयर में कटी फसलें बिखरी; 72 घंटे में करें बीमा क्लेम
सीकर जिले में बुधवार देर रात आए तेज अंधड़ ने व्यापक तबाही मचाई, जिससे किसान और बिजली विभाग दोनों को बड़ा नुकसान हुआ। करीब 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं के कारण एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रखी कटी हुई फसलें बिखर गईं, जिससे लगभग 30 से 40 प्रतिशत फसल खराब हो गई। गेहूं, जौ और चने जैसी रबी की फसलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ। वहीं, खेतों में खुले रखे चारे का 40 प्रतिशत हिस्सा भी उड़ गया। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बीमा योजना के तहत 72 घंटे के भीतर पोर्टल, ऐप या बैंक के जरिए क्लेम का दावा करें।
अंधड़ से बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई। जिले भर में 150 से ज्यादा पोल, 35 ट्रांसफार्मर और 8 किलोमीटर लंबी बिजली लाइनें टूट गईं, जिससे गुरुवार दोपहर तक कई इलाकों में बिजली कटौती रही। इससे गर्मी और पेयजल संकट भी गहराया। बिजली निगम ने इस नुकसान का अनुमान 70 लाख रुपए से ज्यादा बताया है। इसके अलावा, जिले में 200 से ज्यादा पेड़ उखड़ने से कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ी।
Comments are closed.