दंगल के दौरान पहलवानों में मारपीट, एक-दूसरें को मारने पर उतारू
झुंझुनूं के बुहाना इलाके के उदामांडी गांव में चल रहें मेले में शाम को कुश्ती दंगल में सबसे बडी 31 हजार की कुश्ती के दौरान दो पहलवानों मे मारपीट होने लगी.
बुहाना इलाके के उदामांडी गांव में चल रहें मेले में शाम को कुश्ती दंगल में सबसे बडी 31 हजार की कुश्ती के दौरान दो पहलवानों मे मारपीट होने लगी. कुश्ती हरियाणा के सोमवीर छिपोली और मंजीत गोठड़ा के बीच चल रही थी अचानक झगड़ा शुरू कर दिया.
कुश्ती दंगल में राजस्थान समेत हरियाणा के पहलवानों ने हिस्सा लिया. पहलवानों ने अखाड़े में कुश्ती के दांव-पेंच आजमाए. मेले में 100 रुपये से लेकर 31 हजार रुपये तक की कुश्ती कराई गई. 15 हजार की ईनामी कुश्ती पहलवान रवी पंडीत ने जीती. दर्शकों ने भी जमकर तालियां बजाई. अखाड़े के कई पहलवानों ने प्रतिद्वंदी पहलवानों को धूल चटाते हुए ईनामी राशि पर कब्जा किया. कुश्ती के अलावा मेले में कब्बड़ी, बूढ़ा दौड़ कराई गई.
आपको बता दे कि गांव में चल रहे मेले मे कुश्ती के दौरान दोनो पहलवान अखाड़े से बाहर निकल आए और झगड़ा शुरू कर दिया. यहा तक दोनो पहलवान एक-दूसरें को मारने पर उतारू हो गए. विवाद को बढ़ता देख मेले मे तेनात पुलिस को बीच मे आकर दोनों को छुड़वाना पड़ा.
इससे पहले नृसिंह महाराज मंदिर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में गुड़गांव से आए कलाकारों ने हनुमान, शिव पार्वती, नरसिंह महाराज की जिवित झांकी निकाली. श्रदालुओं ने नृसिंह महाराज के दर्शन करके अपने परिवार की मंगल कामना की.
Comments are closed.