देवीपुरा धाम में भारतीय सेना के लिए सुंदरकांड पाठ…
सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना और पाठ
श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर देवीपुरा धाम में भारतीय सेना के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाना और उनका आत्मबल सुदृढ़ करना था।
मंदिर के महंत पं. ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को सीकर व्यापार संघ के सहयोग से संपन्न किया गया। पं. रमेश शर्मा और पं. पवन शर्मा ने सुंदरकांड पाठ किया, जबकि मंदिर परिसर में भक्ति संगीत के साथ श्रद्धालुओं ने देश की रक्षा में जुटे जवानों के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में सीकर व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष दयाल सिंह शेखावत समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.