धोद उपखण्ड अधिकारी को मालियों की ढाणी,हर्ष को गलत परिसीमन पर दी आपत्ति…
हर्ष ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विधायक निवास पर जताया विरोध, एसडीएम को सौंपी आपत्ति
आज ग्राम पंचायत परिसीमन को लेकर हर्ष ग्राम पंचायत के ग्राम मालियों की ढाणी के ग्रामवासी धोद विधायक गोवर्धन वर्मा के घर सरवड़ी आवास पर गलत परिसीमन को लेकर मिलने पहुंचे विधायक किसी कारणवश घर पर नहीं मिले जयपुर निकल गए l ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना देकर अपनी बात फोन पर रखी विधायक महोदय ने जल्द मुलाकात का समय देने की बात कही और आश्वस्त किया कि मैं इस मामले में आपके साथ हूं l
हाल ही में पंचायत परिसीमन भौगोलिक परिस्थिति के विपरीत नियम विरुद्ध 10 किलोमीटर मीटर नवसर्जित आंतरी में जोड़ने से समस्त ग्रामवासीयों में रोष है विधायक को अवगत करवाया l इसके बाद ग्रामवासी धोद एसडीम के निवास पर जाकर ग्राम पंचायत के गलत परिसीमन की आपत्ति लिखित में दर्ज करवाई l एसडीएम ने कहा आपत्ति पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे l जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ने कहा की ग्राम वासियों की समस्या को मैने जिला परिषद में भी उठाया है जिलाकलेक्टर से मिलकर इस मामले को अवगत करवाऊंगा l पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल गुर्जर ने कहा की हर्ष ग्रामपंचायत को यथावत रखा जाये l पूर्व सरपंच घिसालाल सैनी ने कहा की प्रशासन ने परिसीमन से बेवजह की परेशानी देकर पीछे धखेलने रहे है वर्तमान फसल कटाई के समय सब अपना काम छोड़ अफसरों नेताओं के घर आ रहे है सामाजिक संगठनों से जुड़े शंकर सैनी ने कहा की विरोध प्रदर्शन से सड्यंत्र पूर्वक युवा कही केश मुकदमों में न फंस जाए उससे पहले समस्या का समाधान प्रशासन और सरकार को करना चाहिए उपस्थित ग्रामवासियो ने सामूहिक कहा की गलत पंचायत परिसीमन का विरोध और तेज करेंगे l इस अवसर पर जिलापरिषद सदस्य परमानंद, घिसालाल लाल, देवी लाल, चिमनलाल ,सोहन लाल, महावीर खटाना, प्रभु बोकन, नेमीचंद, कन्हेलाल, मदनलाल शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, रुघुनाथ कम्मा, प्रकाश सैनी,मुकेश सैनी शंकर वार्ड पंच सुनील हर्ष ने दी जानकारी आदि के साथ बहुत से ग्रामीण उपस्थिति रहे l
Comments are closed.