नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की !

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

सीकर में हुआ श्याम सखी मंडल का ऐतिहासिक कान्ह जन्म उत्सव

बेस्ट यशोदा संग कान्हा और बेस्ट लड्डू गोपाल चुने गए

श्याम सखी मंडल द्वारा भव्य नंदउत्सव 25 अगस्त को विद्याश्रम स्कूल में आयोजित

सीकर में आज नंदउत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया ये आयोजन विद्याश्रम स्कूल पोलोग्राउंड में किया गया जिस में करीब 500 से ऊपर महिलाओ ने भाग लिया। । श्याम सखी मंडल को संयोजक ने बताया की इस आयोजन में भजन संध्या के साथ साथ कुछ मुख्य आकर्षण हुआ जिस में यशोदा संग कान्हा स्टेज शो करवाया जायेगा इस के साथ ही सब कान्हा घर से सजा के लाए जिस में सबसे सुंदर कान्हा को सिलेक्ट किया गया । साथ ही यशोदा संग कान्हा रैंप वॉक किया गया जिस में से तीन प्रतिभागी चुने गए इस के साथ खाने पीने की स्टॉल लगाई गई । कान्हा की आकर्षक झांकी सजाई गई । आयोजन में पधारी गोशाला संचालिका लक्ष्मणगढ़ संत श्री नवल बाईसा ने भी शिरकत की और सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन का पूरा छायकन मोहित डिजिटल स्टूडियो से किया गया ।मुख्य संयोजक मंजू लाटा डायरेक्टर विद्याश्रम स्कूल सनू मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला खंडेलवाल समाजसेवी डॉक्टर लीलावती शर्मा माया झीकनारियां डायरेक्टर पायोनियर हॉस्पिटल लक्ष्मी खंडेलवाल पूर्व पार्षद मंजू अग्रवाल जामु मोटर्स रिया लाटा शालू मोदी साधना सेठी रहे । अन्य सदस्य
मीरा कुमावत संतोष जांगिड़ चंदा
मंजू अग्रवाल बबिता जलधारी हेमा जोशी मंजू बोचवाल दीक्षा शर्मा पायल शर्मा शशि रावत
हेमा संगीता खेतान संगीता मोदी पूजा शर्मा ज्योति गोयल सरिता बजाज सीमा अग्रवाल पूनम बासनीवाल शीला देवी पूनम अग्रवाल विमला पांडे दुर्गा शर्मा सुशीला रामरतन गीता शर्मा विमला देवी डॉक्टर सुनीता पांडे रंजना शर्मा सरोज अग्रवाल ममता शर्मा रेखा मटोलिया रेशम थवानी श्वेता शर्मा संजू दोदराजका उपस्थित रहे
भजन संध्या में प्रस्तुति सिंगर नीलम शर्मा कुसुम शर्मा गीता शर्मा ने दी ।

Comments are closed.