नवजीवन एकेडमी को शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठता का सम्मान…
सिल्वर जोन समारोह में उत्कृष्ट संस्थान के रूप में नवजीवन सीबीएसई एकेडमी सीकर को पुरस्कार व 10,000 की राशि प्रदान
सीकर की नवजीवन सीबीएसई एकेडमी को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिल्वर जोन की ओर से ‘सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार’ से नवाजा गया। यह सम्मान दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया। संस्थान को न केवल ट्रॉफी मिली, बल्कि प्रोत्साहन स्वरूप 10,000 रुपये का चेक भी सौंपा गया। यह पुरस्कार श्रीचंद और विजय कुमार ने संस्थान की ओर से ग्रहण किया।
निदेशक शंकरलाल बगड़िया और प्राचार्य अनिता बगड़िया ने मंच से संस्थान की शैक्षिक दृष्टि और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। अकादमिक प्रमुख लोकेश कुमार ने बताया कि सिल्वर जोन हर साल ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्रों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है। यह सम्मान नवजीवन एकेडमी की मेहनत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम है।
Comments are closed.