नवजीवन सीबीएसई एकेडमी का शत-प्रतिशत परिणाम, कक्षा 10वीं और 12वीं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया…

कक्षा 12वीं के परीक्षित चौधरी और कक्षा 10वीं के हर्षित ने प्राप्त किए उच्चतम अंक, कुल 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए

नवजीवन सीबीएसई एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में शत-प्रतिशत परिणाम रहा। कक्षा 12वीं में परीक्षित चौधरी ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। युक्ति सिंह को 95.40, राधिका मोर को 94.40, खुशी महला को 94.00, निशांत रेवाड़ को 93.08 और अवंतिका चाहर को 93.06 प्रतिशत अंक मिले। कक्षा 10वीं में हर्षित ने 98.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिव्या यादव को 96.40, ट्विंकल को 96.00, प्रेरणा को 95.40 और दीपांशु यादव को 95.00 प्रतिशत अंक मिले। कक्षा 12वीं के 12 विद्यार्थियों और 10वीं के 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ। निदेशक शंकरलाल बगड़िया, प्राचार्य अनिता बगड़िया ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.