नेहरू की पुण्यतिथि पर गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, छवि डैमेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के निर्माण में पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
Jaipur: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के निर्माण में पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से जो आज सरकार में बैठे हुए लोग हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी की छवि को डैमेज करने का षड्यंत्र किया, उसी तरह से पंडित नेहरू की छवि को भी डैमेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसी हरकतों की हमने कल्पना भी नहीं की थी कि इस मुल्क में कभी शासन के अंदर ऐसी शक्तियां भी आएंगी जो इस तरह की हरकतें भी कर सकती हैं.
सोशल मीडिया राजीव गांधी लाए थे और आज देखिए आप पंडित नेहरू के बारे में जो निम्न स्तर की बातें की जा रही है. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करोड़ों-अरबों रुपये खर्च करके किया जा रहा है. टीमें बैठी हुई हैं पूरे देश के अंदर जो काम कर रही हैं.
गहलोत ने कहा है कि उस जमाने में मोतीलाल नेहरू का बड़ा योगदान था, जो देश के सबसे बड़े वकील माने जाते थे. पूरे खानदान ने त्याग और बलिदान दिया, आज उसी के ऊपर अटैक हो रहा है.
इलाहाबाद का जो आनंद भवन है, जहां पर बैठकर गांधी जी और सब लोगों ने आंदोलन चलाया था. आप राजनीतिक अटैक करो, विचारधारा के आधार पर अटैक करो, हमें कोई दिक्कत नहीं है, वो तो करना पड़ता है, हर एक को, लेकिन आप अगर व्यक्तिगत आक्षेप लगाओ, व्यक्तिगत जीवन को षड्यंत्र करके डैमेज करो, मैं समझता हूं कि ये किसी भी पार्टी को, किसी भी नेता को शोभा नहीं देता है.
Comments are closed.